श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की आलोचना की. अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में कुछ भी नहीं बदल पाई है, स्थिति जस की तस है. क्योंकि अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत के कुछ क्षेत्रों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर भी शामिल है.
दरअसल, 23 जुलाई को जारी US ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान सीमा और मध्य और पूर्वी भारत के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां नक्सली गतिविधियां प्रचलित हैं. इस ट्रैवल एडवाइजरी के जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज है.