नई दिल्ली : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा से 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. नागेंद्र प्रधान और सुरेश महापात्र क्रमशः संबलपुर और कटक लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
राज्य में कुल 21 लोकसभा सीटें और 147 विधानसभा सीटें हैं. आठ विधानसभा सीटों बारीपदा, जलेश्वर, बालासोर, बाराचना, पल्लाहारा, बाराबती-कटक, जगतसिंहपुर और खंडापाड़ा के लिए भी नामों की घोषणा की गई है.
बारीपदा से प्रमोद कुमार, जलेश्वर से देबी प्रसन्न चंद, बालासोर से मोनालिसा लेंका, बरचाना से अजय सामल, पल्लहारा से फकीर सामल, बाराबती-कटक से सोफिया फिरदौस, जगतसिंहपुर से प्रतिमा मलिक और खंडपाद से बैजयंतीमाला मोहंती को उम्मीदवार बनाया गया है.