दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कपल ने PM के प्रधान सचिव का रिश्तेदार बताया, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - COUPLE ARRESTED

भुवनेश्वर में एक कपल को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव का रिश्तेदार बताकर कथित रूप से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Couple Arrested In Bhubaneswar For Posing As Relatives Of PMs Principal Secretary
कपल ने PM के प्रधान सचिव का रिश्तेदार बताया, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 10:03 PM IST

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के दामाद और बेटी के रूप में कथित तौर पर खुद को पेश करने के आरोप में भुवनेश्वर के एक जोड़े को गिरफ्तार किया गया है. भुवनेश्वर पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अनिल कुमार मोहंती और हंसिता अभिलिप्सा ने खुद को पीके मिश्रा के करीबी रिश्तेदार के रूप में पेश किया और लोगों को ठगने और अनुचित लाभ उठाने का काम कर रहे थे. गोपनीय सूचना के आधार पर इन्फोसिटी थाना में 26 दिसंबर, 2024 को मामला दर्ज किया गया.

पुलिस जांच के दौरान कई गवाहों से पूछताछ की गई और उनके बयानों से आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद 29 दिसंबर, 2024 को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी अनिल कुमार मोहंती (ETV Bharat)

पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी एक हाई प्रोफाइल अधिकारी का रिश्तेदार बनकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे थे. क वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह गिरफ्तारी निजी लाभ के लिए झूठी पहचान के दुरुपयोग को उजागर करती है. इस तरह की धोखाधड़ी से कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा."

पुलिस के मुताबिक, कपल को जेल भेज दिया गया है और उनकी गतिविधियों का पूरा पता लगाने तथा पीड़ितों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.

इन्फोसिटी थाना (ETV Bharat)

बड़े लोगों के साथ फोटो एडिट करके धोखाधड़ी

स्पेशल क्राइम यूनिट के एडिशनल डीसीपी स्वराज देबता ने बताया कि शिकायत के बाद रघुनाथपुर के अनिल मोहंती और कालाहांडी की हंसिता अभिलाषा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने कथित तौर पर खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बताकर हाई-प्रोफाइल लोगों के साथ फोटो एडिट करके धोखाधड़ी की और वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध होने का दावा किया.

धोखाधड़ी के शिकार लोगों से पुलिस को रिपोर्ट करने का आग्रह

उन्होंने कहा कि दोनों पर केस नंबर 611/24 के तहत मामला दर्ज किया गया और बीएनएस की धारा 329(3), 319(2), 318(4) और 3(5) तहत आरोप लगाए गए. पुलिस ने धोखाधड़ी के शिकार लोगों से आगे आकर पुलिस को रिपोर्ट करने का आग्रह किया है.

हार्डविक इंफ्रा और अनिल मोहंती इंफ्रा नाम से कारोबार संचालित करने वाले अनिल मोहंती को इससे पहले 17 मार्च 2024 को पटिया में नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था, जहां उनकी लग्जरी पोर्श कार जब्त कर ली गई थी.

यह भी पढ़ें-मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, तेलंगाना विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

Last Updated : Dec 30, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details