भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत मोहन चरण माझी ने कई भूमिकाएं निभाई हैं. वह आरएसएस संचालित स्कूल में शिक्षक रहे और फिर सरपंच बने. इसके बाद उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों के पैरोकारी की और खनन माफिया के खिलाफ मौर्चा खोला और अब वह ओडिशा के सीएम बनने जा रहे हैं.
चार बार के क्योंझर विधायक चरण माझी को मुख्यमंत्री के पद के लिए मनोनीत करना भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रणनीति मानी जा रही है. दरअसल, वह आदिवासी समुदाय से आते हैं और झारखंड में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. क्योंझर सदर क्षेत्र के रायकला में पले-बढ़े माझी ने एक छात्र के रूप में ही अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और अपने समुदाय के लिए काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहे.
उन्होंने कानून की पढ़ाई की और कुछ समय तक आरएसएस संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ाया. उसके बाद 1997 से 2000 तक वे एक निर्वाचित सरपंच के रूप में राजनीति में आए और फिर पहली बार विधायक बने.इसके बाद उन्होंने बीजेपी के आदिवासी मोर्चा के सचिव के रूप में काम किया और पार्टी में अपनी जगह बनाई.
फुटपाथ पर गुजारी कई रातें
वह 2019 में बीजेपी मुख्य सचेतक बन गए. इससे पहले, जब बीजेपी 2005 से 2009 तक बीजेडी के साथ गठबंधन का हिस्सा थी, तब उन्होंने उप मुख्य सचेतक के रूप में भी कार्य किया था. 2019 में वह क्योंझर सीट से चुनाव लड़े और विधायक बने. इस दौरान माझी ने उस समय सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने विधानसभा में सरकारी क्वार्टर के आवंटन में देरी के कारण फुटपाथ पर कई रातें बिताने की बात की.