नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शुक्रवार को म्यांमार के नेपीता में आयोजित बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी वार्षिक बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने म्यांमार समकक्ष एडमिरल मोए आंग से मुलाकात की और भारत के साथ सीमा पर म्यांमार में हिंसा और अस्थिरता के प्रभाव पर नई दिल्ली की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.
यांगून स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, डोभाल बिम्सटेक समूह के सदस्य देशों के सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए म्यांमार की राजधानी नेपीता में हैं. बाद में एनएसए डोभाल ने बिस्मटेक बैठक में भारत का पक्ष रखा. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में सहयोग को मजबूत करने पर बात की. इसमें मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध से निपटना, बिम्सटेक कनेक्टिविटी, द्वितीय बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन और हिमालयी नदी प्रणालियों की जल सुरक्षा शामिल हैं.