दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: NIA की ठाणे और अमरावती में छापेमारी, दो युवक हिरासत में लिए गए - NIA RAIDS IN MAHARASHTRA

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र समेत देश में करीब 19 जगह छापेमारी की है.

NIA raids in Thane and Amravati in Maharashtra
महाराष्ट्र में NIA की ठाणे और अमरावती में छापेमारी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 3:19 PM IST

ठाणे/अमरावती: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महाराष्ट्र के ठाणे और अमरावती में छापेमारी की. इस दौरान दोनों की जगहों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. एनआईए की एक टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गुरुवार सुबह ठाणे जिले के भिवंडी तालुका के खोनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. एनआईए टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक का नाम काकमरन अंसारी है.

बता दें कि कुछ महीने पहले ही भिवंडी तालुका के पडघा-बोरीवली गांव से 'आईएसआईएस' आतंकवादी संगठन के 6 से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने गुरुवार सुबह-सुबह भिवंडी तालुका के निजामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक कमरे में अचानक छापा मारा था. जांच में पता चला है कि इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया कामरान कई दिनों से इस कमरे में रह रहा था.

इस बीच, एनआईए की टीम ने भी आज ही सुबह अमरावती में भी छापा मारकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस बीच 28 जून 2023 को एनआईए की टीम द्वारा दर्ज आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में पांच स्थानों पर संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई. उस समय भी एनआईए की टीमों ने आरोपियों के घरों की तलाशी के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आईएसआईएस से संबंधित कई दस्तावेज जैसी कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी.

कहा गया कि जब्त सामग्री से स्पष्ट रूप से पता चला है कि आरोपी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ सक्रिय संबंध रखते थे तथा आतंकवादी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे थे. पिछले साल, राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल तीन पीएफआई पदाधिकारियों को भिवंडी शहर से गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा पिछले दो सालों में मुंब्रा इलाके से भी संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार किया गया.

वहीं 2014 में कल्याण के चार युवकों को आईएसआईएस में भर्ती किया गया था. अतः भिवंडी तालुका के खोनी गांव से एक बार फिर यह देखने को मिला है कि ठाणे जिले में अभी भी कुछ लोग देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैं. इसी क्रम में एनआईए की टीम अमरावती में एक युवक से पाकिस्तान से कथित संबंधों के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. एनआईएच टीम अमरावती पहुंची. बताया जाता है कि एनआईए की टीम ने पाकिस्तान से जुड़े देशभर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है और 24 से 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

अमरावती में युवक को हिरासत में लिया

अमरावती शहर के छाया नगर इलाके में रहने वाले एक युवक को भी पाकिस्तान से संबंध होने की सूचना पर हिरासत में लिया गया है. एनआईए टीम और राजापेठ पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान सुबह करीब साढ़े तीन बजे युवक को हिरासत में लिया गया.

छाया नगर इलाके का 35 वर्षीय युवक पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के कुछ संगठनों के संपर्क में था. एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह युवक किन संगठनों के संपर्क में था.

इससे पहले एनआईए की टीम 2022 में अमरावती शहर में महेश कोल्हे हत्याकांड की जांच करने के लिए अमरावती शहर आई थी. अब एक बार फिर एनआईए की टीम अमरावती पहुंची है. पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक से काफी समय से पूछताछ चल रही है और पुलिस का कहना है कि मामले के सही तथ्य जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- NIA ने जैश मामले में जम्मू-कश्मीर, यूपी समेत 19 स्थानों पर छापेमारी की

Last Updated : Dec 12, 2024, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details