गुवाहाटी : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने INDIA गठबंधन पर आक्षेप करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘कौन बाराती, कौन दूल्हा?’. जिसके बाद इस वीडियो को BJP के कई बड़े नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. बता दें, इस वीडियो में विपक्षी INDIA गठबंधन के सभी नेताओं का एक नाट्य रूपांतरण दिखाया गया है.
2 मिनट 22 सेकेंड के इस वीडियो में प्रतीकात्मक रूप से विपक्षी राजनीतिक दलों के नेतृत्व में 'दूल्हा' कौन होगा, इस बात को लेकर खींचतान दिखाई दे रही है. यह वीडियो ऐसे माहौल को उजागर करता है जहां संभावित दुल्हन को देखने जाते समय समूह के सदस्यों के बीच इस बात पर झगड़ा होता है कि 'दूल्हा' कौन होगा, विशेष रूप से INDI गठबंधन के नेतृत्व के बीच शक्ति-केंद्रित संघर्ष की प्रकृति को दिखाने के कोशिश की गई है.
इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि इंडिया गठबंधन में एकजुटता नहीं है. वह सिर्फ चुनावी फायदे के लिए एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रतिकात्मक रूप को लीड रोल में दिखाया गया है. इस वीडियो के अंत में कहा गया है कि 'खानदानी लुटेरों की कोशिश होगी नाकाम, इस बार चार सौ के पार.' बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. INDIA गठबंधन के समर्थक लगातार BJP के द्वारा जारी की गई इस वीडियो की आलोचना कर रहे है.
इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को नेटिजन्स के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दूल्हा कौन होगा? अगर आप जानते हैं, तो आप बुद्धिमान हैं. दुल्हा कौन?'