नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 जयंती और क्रिसमस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बुधवार को एनडीए नेताओं की चाय पार्टी हुई. इस अवसर पर एनडीए के नेताओं कि भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमितशाह के साथ बैठक मीटिंग हुई. बैठक के दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा दोनों ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जा रहे संविधान के मुद्दे पर विस्तार से बात की.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्य रूप से आंबेडकर विवाद मामले पर चर्चा हुई. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि कैसे कांग्रेस और उसकी सरकारों ने समय-समय पर संविधान का उल्लंघन किया. गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में बताया कि किस तरह से कांग्रेस ने संविधान को लागू करने में गलतियां की है, साथ ही किस तरह से समय समय पर कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया है और अब अपने टूल किट का इस्तेमाल करते हुए भाजपा को संविधान विरोधी बताने की कोशिश कर रही है.
बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ?
एनडीए की इस बैठक में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू,जीतन राम मांझी, एच डी कुमारास्वामी, जेडीयू नेता ललन सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर एनडीए नेताओं को ये भी बताया गया कि कैसे आंबेडकर वाले बयान को आउट ऑफ कॉन्टैक्ट्स लिया गया और इस बयान के बहुत देर बाद एक टूलकिट बनाकर कांग्रेस ने सिर्फ एक हिस्से को वायरल किया.
बैठक में यह भी तय किया गया कि एनडीए की पार्टियों के बीच और बेहतर समन्वय के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए. इसके अलावा आंबेडकर विवाद से संबंधित मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि भाषण के दौरान कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा पर राज्यसभा में भाषण के तीन घंटे बाद कांग्रेस ने बैठक की और बाद में बयान को एडिट करके फैलाया, इसके लिए टूलकिट का भी प्रयोग किया गया.