मुंबई: एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुंबई पुलिस ने बताया कि यह घटना बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास हुई. घटना के बाद उन्हें घायल हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि बांद्रा में बाबा सिद्दीकी पर हमला किया गया और उन पर दो-तीन गोलियां चलाई गईं. हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनपर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग में बाबा सिद्दीकी को पेट में दो-तीन गोलियां लगीं.
देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है. मुंबई पुलिस ने कहा, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय...
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."