बीजापुर: डीआरजी के जवान दीपक दुर्गम पर नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने 24 मार्च को जानलेवा हमल कर दिया था. पुलिस ने हमला करने वाले मास्टरमाइंड नक्सली संतोष पोटाम को धर दबोचा है. पकड़ा गया नक्सली संतोष पोटाम 18 साल का है. पुलिस ने नक्सली को पकड़ने के साथ नक्सलियों के अर्बन लिंक का भी खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने शहर में अपना नेटवर्क बना रखा था.
बीजापुर में डीआरजी जवान दीपक दुर्गम को गोली मारने वाला नक्सली संतोष पोटा गिरफ्तार, नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क ध्वस्त - Urban network of Naxalites exposed - URBAN NETWORK OF NAXALITES EXPOSED
बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला रिजर्व गार्ड के जवान दीपक दुर्गम को गोली मारने वाला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पकड़े गए नक्सली का नाम संतोष पोटाम है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 28, 2024, 10:12 PM IST
|Updated : Mar 28, 2024, 10:21 PM IST
डीआरजी जवान पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:पकड़ा गया हार्डकोर माओवादी संतोष पोटाम बीजापुर शहर के छात्रावास से पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नक्सली छात्रावास में घटना के बाद से छिपा हुआ था. डीआरजी जवान संतोष दुर्गम को गोली मारने से पहले नक्सली पोटाम ने वारदात वाली जगह की अच्छे से रेकी की थी. पकड़ में आए नक्सली संतोष पोटाम की बहन भी नक्सली संगठन से जुड़ी है. नक्सली पोटाम ने बहन के साथ मिलकर जवान की आने जाने की गतिविधियों पर नजर रखी थी. और उसकी जानकारी भी नक्सलियों से साझा की थी.
पोटाम ने पहुंचाई थी नक्सलियो के स्मॉल एक्शन टीम तक दुर्गम की सूचना: पुलिस के मुताबिक दुर्गम पर जानलेवा हमले के लिए संतोष पोटाम ने ही स्मॉल एक्शन टीम को सूचना पहुंचाई थी. घटना से पहले पोटाम ने इलाके की रेकी की थी. नक्सली पोटाम की सूचना के बाद ही माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम ने दीपक दुर्गम पर हमला किया और मौके से फरार हो गए. बीजापुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त कर उनके मददगारों को पकड़ लिया जाएगा.