गुवाहाटी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को असम के लखीमपुर जिले से एक जिंदा आईईडी बरामद किया. एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, स्वतंत्रता दिवस पर व्यवधान पैदा करने की साजिश के तहत उल्फा (आई) आतंकवादियों द्वारा रखा गया विस्फोटक आज सुबह एनआईए की एक टीम ने बरामद किया. बाद में असम पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया.
एनआईए को इस बम के बारे में उस समय पता चला जब असम पुलिस ने इस साल 15 अगस्त को उत्तरी लखीमपुर जिले से आईईडी की पिछली बरामदगी से संबंधित एक मामले की जांच की. उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ द्वारा एक वीडियो जारी किए जाने के बाद राज्य पुलिस हरकत में आई थी. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने स्वतंत्रता दिवस पर पूरे असम में 'सैन्य' विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. उल्फा (आई) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का सार्वजनिक बहिष्कार करने का भी आह्वान किया था और चेतावनी दी थी कि अगर लोगों ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.