नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानीदिल्ली में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होगी. इसमें गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद वे केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एनडीए सांसदों की यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी.
इस बीच एनडीए के सांसद दिल्ली पहुंचना पहुंच चुके हैं. बैठक में शामिल होने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) नेता के. रविन्द्र कुमार भी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा, तो टीडीपी नेता के ने कहा, '...हां, हम इसे जारी रखेंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है.'
'हम एनडीए का हिस्सा हैं'
टीडीपी की डिमांड के बारे में पूछे जाने पर रविंद्र कुमार ने कहा, 'आज मांगों पर चर्चा करने का वक्त नहीं है, लेकिन हम एनडीए का हिस्सा हैं. डिमांड का सवाल ही नहीं उठता. यह चुनाव से पहले का गठबंधन है. जब भी जरूरत होती है, हम केंद्र की सहायता लेते हैं. हम केंद्र की योजनाओं, हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण किया जाए, क्योंकि यह 25 साल पीछे चला गया है.'