दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एकनाथ शिंदे की कार उड़ाने की धमकी: मुंबई पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा - THREAT TO EKNATH SHINDE

मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी देने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Eknath Shinde
एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2025, 12:18 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी ईमेल से दी गयी थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मंगेश वायल (35) और अभय शिंगणे (22) के रूप में हुई है. वे दोनों बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा के देउलगांव माही इलाके के रहने वाले हैं.

क्या है मामलाः पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को महानगर के गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस थानों को उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिला था. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गयी. अधिकारी ने बताया कि दोनों को मुंबई लाया जा रहा है और उनकी जांच जारी है.

केस दर्ज कराया गयाः उपनगरीय मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3) - आपराधिक धमकी और 353(2) सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस कर रही जांचः मुम्बई अपराध शाखा ने भी जांच शुरू कर दी है. मेल भेजने के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम ने बुलढाणा का दौरा किया. स्थानीय पुलिस की मदद से अपराध में शामिल होने के संदेह में दो लोगों को पकड़ा है.

इसे भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा

इसे भी पढ़ेंःआतंकियों के निशाने पर पीएम मोदी का विमान, मुंबई पुलिस को मिली चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details