नई दिल्ली: राजनीति जगत से एक बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. गौतम गंभीर ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.'
बता दें की पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनको पूर्वी दिल्ली लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर से उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके संन्यास की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. गौतम गंभीर का यह कदम, 2024 लोकसभा चुनाव में उनके टिकट को लेकर भी माना जा रहा है. चर्चा थी कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी के वजह से गौतम गंभीर का टिकट कट सकता है. वहीं विपक्षी दल के राजनीतिज्ञ भी लगातार उन्हें टिकट न दिए जाने को लेकर बात कर रहे थे.