नई दिल्ली: कुवैत में भीषण आग में झुलसे भारतीयों की मदद की निगरानी करने के साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के शवों को भारत भेजने के लिए तत्काल विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं. सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं. वहीं आंध्र प्रदेश और ओडिशा से लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग की घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में आग लगने की घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई.
बता दें किदक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 49 मारे गए हैं जिनमें अधिकतर भारतीय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में झुलसे लोगों की सहायता की निगरानी करने के साथ ही मारे गओए लोगों के पार्थिव शवों को जल्द वापस लाने के लिए स्थानीय अफसों के साथ समन्वय करने के लिए कुवैत जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया है. इस संबंध में उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा है कि कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा दुख हुआ है. इसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधितों को पूरी सहायता देगा.
वहीं कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इस त्रासदी के संबंध में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है.