कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लोकसभा चुनाव प्रचार सोमवार को रायपुर, बांकुरा में हुआ. तालडांगरा विधायक अरूप चक्रवर्ती इस लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार हैं.
अरूप चक्रवर्ती बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और निवर्तमान सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के अरूप चक्रवर्ती ने मंत्री सुब्रत मुखर्जी को हराकर जीत हासिल की थी. सीट दोबारा हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बांकुरा पर पूरा जोर लगा दिया है. यही कारण है कि ममता ने यहां अपनी पहली सार्वजनिक बैठक की है.
ममता ने बांकुरा में टीएमसी सरकार द्वारा किए गए विकास का ब्योरा दिया. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पैरा टीचर्स की नियुक्ति, सिलेबस की तैयारी, लक्ष्मीर भंडार, सरना धर्म की मान्यता का काम हो चुका है.
नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए ममता ने कहा, 'आप ब्लॉक दर ब्लॉक अभियान चला सकते हैं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. आपका यहां स्वागत है. यहां प्रचार करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन क्या आपने जलपाईगुड़ी बैठक से वहां के लोगों के लिए किसी समर्थन, सहायता की घोषणा की? मैं आधी रात को भागी, तत्काल सहायता के लिए उनके पास खड़ी रही. '