छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा एलिफेंट टेरर, हाथी ने एक नाबालिग लड़के को कुचला - ELEPHANT ATTACK IN RAIGARH - ELEPHANT ATTACK IN RAIGARH

रायगढ़ में हाथी के हमले में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई है. वन विभाग ने इस घटना की पुष्टि की है. लड़के के परिवार वाले को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है.

ELEPHANT ATTACK IN RAIGARH
रायगढ़ में एलिफेंट अटैक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 9:44 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ में एलिफेंट अटैक की घटना फिर हुई है. यहां हाथी के हमले में एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. बुधवार को जिले के खरसिया इलाके में एक जंगली हाथी ने 17 साल के लड़के को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद से खरसिया इलाके में मातम पसरा हुआ है. लोगों के अंदर हाथियों के हमले को लेकर दहशत है. वन विभाग भी लोगों से जंगल में नहीं जाने की अपील कर रहा है.

"यह दुखद घटना खरसिया वन क्षेत्र के अंतर्गत पुसल्दा-बेहरामुड़ा रेलवे ट्रैक के पास हुई. मृत युवक कुकरीचोली गांव का निवासी था. युवक का नाम लक्ष्मी नारायण डनसेना है और वह उस समय इलाके से गुजर रहा था. जब उसका सामना एक हाथी से हुआ. जंगली जानवर ने किशोर को अपनी सूंड से पकड़ लिया, उसे जमीन पर पटक दिया और कुचलकर मार डाला": स्टाइलो मंडावी, प्रभागीय वन अधिकारी, रायगढ़

मृतक के परिवार को दी गई मुआवजा राशि: हाथी के हमले में युवक की मौत की सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली. वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की गई. नाबालिग के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई. इस केस में राज्य शासन की तरफ से दी जाने वाली मुआवजा राशि 5.75 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे. इसके लिए भी औपचारिकताएं पूरी करने का काम शुरू कर दिया गया है.

रायगढ़ के जंगलों में घूम रहा हाथियों का दल: वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि रायगढ़ के जंगलों में हाथियों का एक झुंड घूम रहा है. इसलिए वो जंगल का रुख न करें. इस झुंड में कुल चार हाथी है जिसमें एक नर, दो मादा और हाथी का शावक है.

सरगुजा में महुआ चुनने गए परिवार पर हाथी का हमला, तीन लोग घायल

Watch : तेलंगाना में हाथियों के हमले में 24 घंटे में दो किसानों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details