रायगढ़: रायगढ़ में एलिफेंट अटैक की घटना फिर हुई है. यहां हाथी के हमले में एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. बुधवार को जिले के खरसिया इलाके में एक जंगली हाथी ने 17 साल के लड़के को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद से खरसिया इलाके में मातम पसरा हुआ है. लोगों के अंदर हाथियों के हमले को लेकर दहशत है. वन विभाग भी लोगों से जंगल में नहीं जाने की अपील कर रहा है.
"यह दुखद घटना खरसिया वन क्षेत्र के अंतर्गत पुसल्दा-बेहरामुड़ा रेलवे ट्रैक के पास हुई. मृत युवक कुकरीचोली गांव का निवासी था. युवक का नाम लक्ष्मी नारायण डनसेना है और वह उस समय इलाके से गुजर रहा था. जब उसका सामना एक हाथी से हुआ. जंगली जानवर ने किशोर को अपनी सूंड से पकड़ लिया, उसे जमीन पर पटक दिया और कुचलकर मार डाला": स्टाइलो मंडावी, प्रभागीय वन अधिकारी, रायगढ़