नई दिल्ली :केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया. इस पर बात करते हुएकेंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि बजट में अन्नदाता यानी किसानों का काफी ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है जिससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि धन धान्य योजना में भी किसानों को काफी कुछ दिया गया है.
इस सवाल पर की विपक्ष इसे बिहार का बजट और चुनावी बजट बता रहा है, इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष की सरकार थी तो मखाना बोर्ड क्यों नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि क्या किसी ने मन में बिहार के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सोचा.
बजट पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से बातचीत (ETV Bharat) उन्होंने कहा कि यूरिया की किल्लत को दूर करने के लिए वहां प्लांट लगाने की बात कही गई. अन्नदाता भोला भाला है. वह मेहनत करता है, उसे राजनीति से मतलब नहीं है. वह नाराज था ही नहीं. वह समझ चुका है. उन्होंने कहा कि इस बजट में सबको फायदा पहुंचाया गया है.
उन्होंने कहा कि ना सिर्फ किसानों को बल्कि मध्यम वर्ग को भी टैक्स स्लैब में छूट दी गई है. महिलाओं को भी काफी रियायत दी गई है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि कि मोदी सरकार हमेशा से सभी वर्गों का ध्यान रखती है चाहे व्यवसायियों की बात हो, एमएसएमई में या डिफेंस की बात हो या रेलवे या फिर प्रदेश की बात हो, इसमें सबका ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री