एर्नाकुलम: केरल के त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 8.16 बजे आया और 3 से 4 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र त्रिशूर से 18 किलोमीटर उत्तर में होने की पुष्टि हुई है. यह धरती से 7 किमी की गहराई पर था.
भूकंप के झटके त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में महसूस किए गए. कंपन से कुछ घरों में बर्तन हिल गए और घरेलू सामान नीचे गिर गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप से पहले उन्होंने तेज आवाज सुनी. भूकंप के बाद लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप में किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है.