ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी गठबंधन पर MP जुएल ओरम का बड़ा बयान - Jual Oraon BJP and BJD alliance
Jual Oram BJP and BJD alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ओडिशा में भाजपा और बीजेडी के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की बीजेपी के ओडिशा से सांसद जुएल ओरम से विशेष बातचीत पर आधारित रिपोर्ट...
ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी गठबंधन पर जुएल ओरम का इटरव्यू
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल यानी बीजद (BJD) के बीच सीट शेयरिंग पर अंदरखाने लगातार पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा है. इस दौरान खबर है की बीजेडी के दो वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की. हालांकि, बीजेपी के स्थानीय नेता इस गठबंधन को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं.
चर्चा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी चाहती है की दोनों पार्टियां मिलकर लड़े. सूत्रों की माने तो बीजेडी और बीजेपी के बीच अभी सहमति बनती नजर नहीं आ रही और इसमें बारगेन की राजनीति हावी है. इस संबंध में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के ओडिशा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम से विशेष बातचीत की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम जो ओडिशा से भाजपा सांसद भी हैं. उन्होंने कहा की अभी गठबंधन की बात कहां तक पहुंची है या गठबंधन होगा या नहीं ये बातें पार्टी के हाई कमान ही बता सकते हैं लेकिन जहां तक गठबंधन की बात है इससे फायदा नुकसान दोनों ही पार्टियों को है. उन्होंने कहा की जहाँ तक बीजेपी का सवाल है पार्टी लगातार ओडिशा के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार के सहयोग से ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं को स्थापित किया गया है.
भाजपा सांसद जुएल ओरम ने कहा की हाल ही में प्रधानमंत्री ओडिशा के लोगों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दिया. भाजपा सांसद ने दावा किया किया बीजेपी का पिछले चुनाव में वोट शेयर 40 फीसदी था जो अब बढ़कर और ज्यादा हो गया है. उन्होंने कहा की ओडिशा की जनता केंद्र में पीएम मोदी को ही प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.
इस सवाल पर की यदि गठबंधन होता है तो फायदा किस पार्टी को होगा, उन्होंने कहा की गठबंधन होता है या नही अभी ये नही मालूम लेकिन उनकी सरकार ने ओडिशा के लिए काफी कुछ किया है. हालाकि, इस सवाल पर की किन उपलब्धियों पर ओडिशा में वोट मांगे जाएंगे इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों पर ही भाजपा ओडिशा में वोट मांगेगी और जीत कर भी आएगी.
इस सवाल पर की यदि गठबंधन बीजेडी के साथ संभव हुआ तो क्या बीजेडी भी पीएम के नाम पर वोट मांगेगी. इसपर उन्होंने कहा बीजेडी का सहयोग समय समय पर मिलता रहा है और ये देश का चुनाव है. केंद्र की उपलब्धियों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा ऐसे में उन्हें भी पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगना चाहिए. कांग्रेस के इस आरोप पर की ये बीजेपी की बी टीम (B Team) है. इसपर जुएल ओरम ने कहा की संसद में कई मौकों पर बीजेडी ने कई बिल पारित करवाने में सहयोग दिया है और इसमें कोई ए या बी टीम की बात नहीं है. ये जनता के हित की बात है.