भिवानी : हरियाणा के भिवानी में यूक्रेन की महिला ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना लिया है. भिवानी के जहरगिरी आश्रम में पहुंचकर महिला ने हिंदू धर्म की दीक्षा ली है.
यूक्रेन की मरिया बनी करणेश्वरी :यूक्रेन की रहने वाली मरिया अब भारत में आकर करणेश्वरी बन चुकी है. मरिया साल 2016 से भारत मं रहकर आयुर्वेद पर शोध कर रही हैं और इस दौरान उन्हें सनातन संस्कृति इस कदर अच्छी लगी कि उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाने का फैसला कर लिया. उन्होंने भिवानी में स्थित जहरगिरी आश्रम में जाकर हिंदू धर्म अपना लिया है. आपको बता दें कि कुछ अरसे पहले भी रूस से आए कुछ लोगों ने छोटी काशी कहे जाने वाले भिवानी में आकर हिंदू धर्म को अपना लिया था.
यूक्रेन जाकर भारत की संस्कृति के बारे में बताएंगी :मरिया के करणेश्वरी बन जाने पर बोलते हुए महामंडलेश्वर संगम गिरी महाराज ने बताया कि मरिया साल 2016 में भारत आई और वे आयुर्वेद पर शोध कर रही थी. कोरोना काल में भी वे 4 महीने तक भारत में ही रही और उन्होंने अपने शोध को जारी रखा. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि आयुर्वेद से कई बीमारियों का आसानी से इलाज हो जाता है. इसके अलावा उन्होंने सनातन संस्कृति को समझा और उससे प्रभावित होकर इसे अपनाने का फैसला कर लिया. इसके बाद उन्होंने जहरगिरी आश्रम आकर हिंदू धर्म की दीक्षा ले ली. उन्होंने बताया कि करणेश्वरी के दो बेटे और एक बेटी भी है और उनकी बेटी ज्योतिष के बारे में शोध कर रही है. उन्होंने बताया कि वे भी कुछ महीने बाद जहरगिरी आश्रम आएंगे और हिंदू धर्म अपना लेंगे. वहीं हिंदू धर्म अपनाने के बाद करणेश्वरी ने कहा कि उन्हें सनातन संस्कृति को करीब से समझने का मौका मिला और उन्होंने इससे प्रभावित होकर ये कदम उठाने का फैसला कर लिया. साथ ही वे आने वाले दिनों में अपने देश यूक्रेन जाएंगी और वहां के लोगों को भारत की संस्कृति के बारे में बताएंगी.