तिरुवल्लूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के तिरुथनी के पास रामनचेरी इलाके में रविवार को एक ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे कार सवार 7 छात्रों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जाता है कि तमिलनाडु के तिरुथनी के पास रामनचेरी इलाके में रविवार की शाम करीब 7 बजे एक ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई. कार में सवार चेन्नई के एक निजी कॉलेज में वाले छात्र थे. हादसे में पांच छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल छात्रों को इलाज के लिए एंबुलेंस से तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेजा गया. छात्र छुट्टी का दिन होने की वजह से आंध्र प्रदेश से लौट रहे थे. घटना के संबंध में केके चत्रम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.