बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में कथित जहरीली शराब से 5 लोगों की संदिग्ध मौत, कैंप करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग - BETTIAH HOOCH TRAGEDY

बेतिया के मठिया गांव में 5 संदिग्ध मौतें हुईं, जिसमें शराब सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है. मौत की जांच जारी है-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 6:00 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 6:24 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां लौरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. मेडिकल टीम के डॉक्टर मूर्तजा अंसारी और परिजनों का कहना है की शराब पीने और गांजा पिने से मौत हुई है. 36 घंटे के अंदर मठिया गांव में पांच की मौत हुई है. एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत हैं. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है.

बेतिया में 5 लोगों की संदिग्ध मौत : घटना लौरिया थाना क्षेत्र की है. जहां लौरिया के मठिया गांव में मौत के बाद दहशत फैला हुआ है. पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई हैं. शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही हैं. मौत की सूचना पर घटना स्थल पर मेडिकल टीम पहुंची हुई है. एक के बाद एक लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है. मौत के कारणों की जांच में प्रशासनिक की टीम जुटी हुई हैं.

बेतिया में 5 लोगों की संदिग्ध मौत (ETV Bharat)

'जहरीली शराब पीने से हुई मौत' : मृतक प्रदीप के बड़े भाई का कहना है कि उनका ''भाई गांव में शराब पिया था. तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई है''. वहीं मृतक मनीष की भी मौत शराब पीने से हुई है. सुरेश चौधरी, शिव राम, नरसिंग शाह सबकी मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. जाँच के लिए गांव में मेडिकल टीम पहुंची है. मरने वाले अधिकतर युवा हैं. वहीं परिजनों ने आनन फानन में सभी शव का दाह संस्कार कर दिया है.

क्या कहते हैं डॉक्टर? : वहीं ऐडीशनल सीएस डॉ. मूर्तजा अंसारी ने बताया है कि ''दो की मौत नशे के सेवन करने से हुई है. परिजनों ने सब शवों का दाह संस्कार कर दिया है. मेडिकल टीम सभी मौतों की जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है''. बता दें कि इसके पहले 16 जुलाई 2021 को लोरिया के देवराज में दर्जनों लोगों की शराब पीने से मौत हुई थी.

संदिग्ध मौत से गांव में हड़कंप (ETV Bharat)

परिजनों ने किया दाह संस्कार : लौरिया थाना प्रभारी रमेश शर्मा को मात्र 5 दिन हुए थाना में पहुंचे हुए और 5 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. इसके पहले वह सर्किल इंस्पेक्टर में थे महज एक महीने ही वह सर्किल इंस्पेक्टर रहे और फिर उन्हें लौरिया थाना दे दिया गया. आज पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है.

परिजनों को सांत्वना देते लोग (ETV Bharat)

क्या कहता है प्रशासन: नरकटियागंज के एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने संदिग्ध मौतों पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शराब से मौत का खंडन किया है और कहा है कि ये मौतें बीमारी या फिर दुर्घटना की वजह से हुई है. इन मौतों का शराब से कोई वास्ता नहीं है. प्रशासन पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए है.

गांव में पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

''जांच में यह खुलासा हुआ कि इन सात मौतों में से एक व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना में हुई, जो 60 वर्ष के थे. दो मामलों में पुरानी बीमारियों के कारण मौतें हुई, जिसमें एक व्यक्ति को पारालायसिस और दूसरे को दमा की पुरानी बीमारी थी. तीन अन्य मौतें कोल्ड, डायरिया और उल्टी-दस्त के कारण हुईं. एक और मामला सामने आया, जिसमें 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत सांस लेने में कठिनाई और बेचैनी के कारण हुई, जो लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त थे.''-सूर्यप्रकाश गुप्ता, SDM, नरकटियागंज

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 19, 2025, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details