वडोदरा: पादरा तालुक के भोज गांव में राम भक्तों ने राम की शोभायात्रा निकाली. इसी दौरान अचानक पत्थर फेंके गए जिसके चलते पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पथराव में करीब 10 महिलाएं घायल हो गईं. वहीं पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है.
पथराव की इस घटना में करीब 10 महिलाएं घायल हो गई हैं. पडरा की पुलिस व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है. पादरा में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, पिछले छह माह में कुछ घटनाओं में कुछ निर्दोष लोग घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे जब जुलूस बेलिम इलाके में पहुंचा तो पास के टेरेस से लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. पूरी घटना के दौरान जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, इसमें युवकों के साथ कुछ महिलाएं और लड़कियां भी पत्थर फेंकती नजर आ रही थीं. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जुलूस के दौरान हुए पथराव में लोगों को मामूली चोटें आई हैं. खेरालु निवासी 62 वर्षीय प्रवीण बारोट एक शादी से आ रहे थे. उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के समूह ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया. चोट लगने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया है.