जयपुर.पाकिस्तान के साथ बातचीत दोबारा शुरू करने की वकालत करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर नया शिगूफा छेड़ा है. शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर भारत की मौजूदा नीति उनके समझ से परे है. भारत में सर्जिकल स्ट्राइक करने का तो साहस है, लेकिन टेबल पर बैठकर बात करने का गट्स नहीं है.
मोदी सरकार पर अय्यर का तंज :दरअसल, राजनयिक से कांग्रेस नेता बने मणिशंकर अय्यर शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इस दौरान दरबार हॉल में आयोजित सेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान से लगातार संवाद करना चाहिए, क्योंकि यदि उनसे बात करेंगे तभी समस्याओं का समाधान निकल सकेगा. इसका सबसे बड़ा सबूत है कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब बैक चैनल डिस्कशन हुआ था और पाकिस्तान सिर्फ कश्मीर के बारे में बात करना चाहता था. कश्मीर मामले के समाधान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने चार अहम सुझाव देने की बात कही थी, लेकिन न जाने क्यों इस मुद्दे पर बात नहीं हुई.