मंगलुरु: किसी की कही हुई बात को एक बार दोहराना बहुत मुश्किल काम है लेकिन यहां एक लड़के ने 16 लोगों की कही हुई बातें याद करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया. मंगलुरु स्थित स्वरूपा अध्ययन केंद्र के 9वीं कक्षा के छात्र अन्वेश अम्बेकल्लू ने 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज कराया है.
अन्वेश अम्बेकल्लू ने 16 विषयों को देखा, सुना, इसे अपने दिमाग में इसे स्टोर किया और फिर उसे सबके सामने पेश किया. विपरीत हालात में उसने 16 विषयों के तत्वों को याद करके यह अद्भुत कारनामा कर दिखाया और एक रिकॉर्ड बना दिया. अन्वेश ने अपनी पहली से सातवीं कक्षा तक की शिक्षा उप्पिनंगडी इंद्रप्रस्थ विद्यालय से पूरी की और वर्तमान में स्वरूपा अध्ययन केंद्र में नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है. अन्वेश एक उभरती प्रतिभा है. वह इंजीनियर मधुसूदन अम्बेकल्लू और टीचर तेजस्वी अम्बेकल्लू के बेटे हैं. वे मूल रूप से दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्या के निवासी हैं और वर्तमान में बंटवाला के मेलकर में रहते हैं.