दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

30 आपराधिक मामलों में नाम दर्ज, दो बार लगा PSA, पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में शख्स को किया गिरफ्तार - JAMMU KASHMIR POLICE

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जबरन वसूली करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले से ही PSA के तहत केस दर्ज थे.

Jk
पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में शख्स को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2025, 10:36 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जबरन वसूली और 30 से अधिक आपराधिक मामलों के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदरपोरा कोइमोह कुलगाम के मोहम्मद अकबर के बेटे तुफैल अहमद बदर से लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, "जबरन वसूली और 30 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है. उस पर दो बार पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) भी लग चुका है.

8 हजार रुपये छीने
अधिकारी ने कहा, "उन्हें बदरपोरा कोइमोह कुलगाम के मोहम्मद अकबर के बेटे तुफैल अहमद बदर से लिखित शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया है कि तुफैल 10 जनवरी को एक मरीज के साथ श्रीनगर के शिरीन बाग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में था. तभी रात के समय वह पास के मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने के लिए अस्पताल के बाहर गया, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जबरदस्ती वाहन में बिठा लिया और उनसे 8,000 रुपये छीन लिए."

पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस से शिकायत मिलने का बाद तुरंत एक्शन लिया और विभिन्न सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करने के बाद, इम्तियाज अहमद शाह उर्फ ​​'99' पुत्र गुलाम कादिर शाह निवासी ऐकल मीर खानयार को उसकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस समाज से सामाजिक अपराधों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि वे बेहतर समाज और अच्छे भविष्य को आकार देने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ असामाजिक तत्वों की जानकारी साझा करें."

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन पर हमला, क्रिकेट बैट से पीटने की कोशिश, सीएम ने सिक्योरिटी बढ़ाने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details