श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जबरन वसूली और 30 से अधिक आपराधिक मामलों के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदरपोरा कोइमोह कुलगाम के मोहम्मद अकबर के बेटे तुफैल अहमद बदर से लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, "जबरन वसूली और 30 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है. उस पर दो बार पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) भी लग चुका है.
8 हजार रुपये छीने
अधिकारी ने कहा, "उन्हें बदरपोरा कोइमोह कुलगाम के मोहम्मद अकबर के बेटे तुफैल अहमद बदर से लिखित शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया है कि तुफैल 10 जनवरी को एक मरीज के साथ श्रीनगर के शिरीन बाग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में था. तभी रात के समय वह पास के मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने के लिए अस्पताल के बाहर गया, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जबरदस्ती वाहन में बिठा लिया और उनसे 8,000 रुपये छीन लिए."