नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे जुड़ा हुआ सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक ट्रेडमिल पर वह व्यक्ति गिर जाता है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके का है. महरौली गांव के रहने वाले 40 वर्षीय जलेंद्र सिंह की ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते समय मौत हो गई. जलेंद्र हर रोज महरौली के पास एक फिटनेस जिम में एक्सरसाइज के लिए जाया करते थे. शुक्रवार सुबह 8 बजे वह वर्कआउट करने निकले थे, लेकिन वहां से वापस नहीं आए. जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते समय वह अचानक नीचे गिर कर अचेत हो गए.
ये भी पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ना या रनिंग करना, मोटापा कम करने के लिए क्या है बेहतर? जानें