दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत और 27 घायल - RAIGAD ROAD ACCIDENT

महाराष्ट्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना मनगांव के निकट ताम्हिनी घाट पर हुई.

maharashtra road accident
रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा.... (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2024, 2:58 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह विवाह समारोह से लोगों को ले जा रही तेज रफ्तार बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सवा नौ बजे मनगांव के निकट ताम्हिनी घाट पर हुई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस पुणे के लोहेगांव से महाड के बीरवाड़ी की ओर जा रही थी. अधिकारी ने कहा कि, एक मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिसके बाद वाहन पलट गया. उन्होंने कहा कि दो पुरुषों और तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

घायल हुए 27 लोगों को मनगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने कहा कि चार मृतकों की पहचान संगीता जाधव, गौरव दराडे, शिल्पा पवार और वंदना जाधव के रूप में हुई है जबकि एक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. बचाव दल और पुलिस घटनास्थल पर राहत-बचाव के लिए पहुंचे. वहीं पुलिस सड़क हादसे की जांच में जुट गई है.

इससे पहले सितंबर महीने में महाराष्ट्र के पुणे में नगर कल्याण राजमार्ग एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. खबर के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार ने पांच प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ था. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक की इलाज के दौरान मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें:पुणे के नगर कल्याण राजमार्ग पर दुर्घटना, 3 मजदूरों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details