श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बटामालू के टेंगपोरा में नेशनल हाईवे 44 पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए हादसे के दृश्य को दिल दहलाने वाला बताया. खबर के मुताबिक, हाईवे पर तेज रफ्तार थार वाहन दूसरे गाड़ी से टकरा गई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया.
मृतकों की पहचान हमाद शौकत वानी और अजीम सोफी के रूप में हुई है. तीसरा गंभीर रूप से घायल ईसा गनी श्रीनगर का निवासी बताया जा रहा है. तीनों श्रीनगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र थे. घटना को लेकर सीएम अब्दुला ने ट्वीट किया, "इस दुर्घटना में पहले भी कई युवा मारे गए हैं और उनके परिवारों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है. इस दुखद दुर्घटना में मारे गए लड़कों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है... अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे."
सीएम अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि, सड़क पर चलने की समझ में लोगों में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा, "तेज रफ्तार रोमांचित करती हैं, लेकिन बिना किसी पछतावे के यह जानलेवा भी हो साबित हो सकती है.