चंडीगढ़:खनौरी बॉर्डर पर गीजर फटने से एक किसान झुलस गया. उसे समाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक किसान हाथ-पैर जल गए हैं. किसान की पहचान समाना निवासी गुरदयाल के रूप में हुई है.
इस बीच शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के दौरान एक किसान ने सल्फास निगल कर आत्महत्या कर ली. किसानों के मुताबिक, किसान ने गुरुवार सुबह लंगर स्थल के पास सल्फास खा लिया. इसका पता चलते ही उसे तुरंत मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. किसान रेशम सिंह तरनतारन जिले के पहुविंड का रहने वाला था.
10 जनवरी को सरकार का पुतला जलाएंगे किसान
किसान नेता 10 जनवरी को देशभर में गांव स्तर पर मोदी सरकार का पुतला जलाएंगे, ताकि केंद्र सरकार को पता चले कि गांवों के लोग एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर दल्लेवाल के संघर्ष के साथ खड़े हैं. 13 जनवरी को देशभर में नई कृषि नीति के मसौदे की प्रतियां जलाई जाएंगी. 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.