मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मराठवाड़ा से लेकर विदर्भ तक हर जगह भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई, कोंकण और पुणे में अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटों में राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. इस बीच भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पुणे शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कोंकण तट और पश्चिमी घाट पर भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पुणे और सतारा में भी भारी बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. नासिक, अहमदनगर और उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी घाट में भी भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में पर्यटन के लिए जाने वाले नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है.
मुंबई में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. इसका असर अब मुंबई में परिवहन सेवा पर देखने को मिल रहा है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली सेंट्रल रेलवे का ट्रैफिक 15 से 20 मिनट और वेस्टर्न रेलवे का ट्रैफिक 5 से 10 मिनट देरी से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुे मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तूफान की संभावना के चलते नंदुरबार, धुले, जलगांव, चंद्रपुर, वर्धा, नागपुर, अमरावती जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.