मुंबई: महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नीतजे आने घोषित होने के बाद अभी तक महायुति की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषण नहीं की गई है. इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा."
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने एक बार फिर भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसके सहयोगी दलों शिवसेना का 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं.
सीएम पद को लेकर खींचतान
विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से महायुति में सीएम पद को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है, इस कारण अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
हालांकि, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सीएम पद की रेस से खुद को अलग करने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनेगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं. भाजपा आलाकमान के साथ-साथ आरएसएस की तरफ से भी फडणवीस के नाम पर सहमति है.
सातारा में शिवसेना प्रमुख शिंदे
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार गठन को लेकर मतभेदों के बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने गृह जिला सातारा में हैं, जहां उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. शिवसेना प्रमुख शिंदे के स्वास्थ्य के बारे में उनके फैमिली डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि अब उनकी तबीयत ठीक है. उन्हें बुखार और उसके साइड इफेक्ट हो रहे हैं. पिछले दो दिन से उन्हें एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं. 3-4 डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.
यह भी पढ़ें-आखिर क्या चाहते हैं एकनाथ शिंदे... अपने गांव सतारा क्यों निकल लिए? पिक्चर शायद अभी बाकी है