दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागपुर में 'हिट एंड रन': दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत - Nagpur hit and run - NAGPUR HIT AND RUN

Maharashtra hit and run case: महाराष्ट्र में हिट एंड एंड रन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा घटना नागपुर की है, जहां से दो घटनाएं निकल कर सामने आ रही है. दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 11:09 PM IST

नागपुर: मुंबई के वर्ली और पुणे में 'हिट एंड रन' का मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि, नागपुर में भी 'हिट एंड रन' की दो घटनाएं सामने आई है. इन दोनों घटनाओं में दोनों की मौत हो गई है. पहली घटना में स्कूल बस की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि दूसरी घटना में एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई.

स्कूल बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
पहली घटना नागपुर शहर के हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन के छोटा ताजबाग से तुकडोजी पुतला चौक इलाके में हुई. रत्नाकर रामचन्द्र दीक्षित (63) किसी काम से साइकिल से इस क्षेत्र से गुजर रहे थे. उसी दौरान स्कूल बस चालक ने लापरवाही से बस को तेज गति से चला दिया और बस ने रत्नाकर दीक्षित की साइकिल में टक्कर मार दी. इससे वे गिर गये और बस के पिछले पहिये के नीचे आ गये. इसके बाद इलाके के लोग घायल रत्नाकर दीक्षित को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले गए, डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. हुडकेश्वर पुलिस ने स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
दूसरी घटना में खाना खाकर मोटरसाइकिल से खाना लेने जा रहे राहुल टेकचंद खैरवार (23) को दाभा रिंग रोड पर सांदीपनि स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल खैरवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद जब उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:वर्ली हिट एंड रन केस: मुंबई पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details