मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विनोद तावड़े के पास पैसा बांटने के आरोप लगे हैं. यह आरोप बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने लगाए हैं. हितेंद्र ठाकुर के इस गंभीर आरोप के बाद राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है और सभी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इस बीच शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार और तावड़े की कड़ी आलोचना की और कहा कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. तुलजा भवानी के दर्शन करने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैंने तुलजा भवानी से प्रार्थना की है कि राज्य के किसानों और आम लोगों के अच्छे दिन आएं और राज्य में अच्छी सरकार आए."
भ्रष्ट शासन खत्म हो
इस दौरान जब उद्धव ठाकरे से विनोद तावड़े द्वारा पैसे बांटने की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला किया गया. इसके बाद मैं आपसे सुन रहा हूं कि विनोद तावड़े पैसे बांट रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि राज्य में यह भ्रष्ट शासन खत्म हो. सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो महाराष्ट्र खुद ही कार्रवाई करेगा.