मुंबई: अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी वांद्रे सीट से हार गए हैं. सीट से वरुण सरदेसाई ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक उन्हें कुल 57708 वोट मिले, जबकि जीशान सिद्दिकी के खाते में 46343 वोट आए.
जीशान सिद्दीकी ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर वांद्रे ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. वह इस बार भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन एनसीपी के टिकट पर. हालांकि, इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते अगस्त में कांग्रेस नेतृत्व ने निष्कासित कर दिया था.
उनके पिता ने बाबा सिद्दिकी ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी और औपचारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे. हालांकि, जीशान को अपना अगला फैसला बताने में कई महीने लग गए. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से करीब तीन हफ्ते पहले, वह अजित पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. इसके तुरंत बाद, उन्हें अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र वांद्रे ईस्ट से टिकट मिल गया.