दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त किए - Lok Sabha polls

bjp appoints election in charges : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. जानिए किसे कहां का प्रभारी बनाया गया है. bjp appoints election in charges

bjp appoints election in charges
चुनाव प्रभारी सह प्रभारी नियुक्त किए

By PTI

Published : Jan 27, 2024, 4:06 PM IST

नई दिल्ली :बीजेपी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए. पार्टी के एक बयान के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि भाजपा के राज्यसभा सदस्य और झारखंड इकाई के पूर्व प्रमुख दीपक प्रकाश सह-प्रभारी होंगे. तावड़े बिहार में भाजपा के राजनीतिक मामलों के प्रभारी हैं.

भाजपा ने उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा को उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. बयान में कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी झारखंड के चुनाव प्रभारी होंगे. इसमें कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने नियुक्तियां की हैं.

भाजपा के राज्यसभा सदस्य और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी नेता सुरेंद्र नागर राज्य में चुनाव के लिए सह प्रभारी होंगे.

बिहार के पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी मंगल पांडे को राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय और आशा लाकड़ा सह प्रभारी होंगे. नड्डा ने उत्तर प्रदेश के एमएलसी महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के लिए भाजपा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वह राज्य मंत्री रह चुके हैं. सतीश उपाध्याय प्रदेश के सह प्रभारी होंगे.

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के लिए भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी को राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नरिंदर सिंह को राज्य में चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. संजय टंडन सह प्रभारी होंगे.

ये भी पढ़ें

शेट्टार के फिर से भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, उनके कदम को बताया 'विश्वासघात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details