सिरसा :लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का अब कभी भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है लेकिन अभी तक हरियाणा की एक भी सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान पार्टी ने नहीं किया है. ऐसे में हरियाणा को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. इस बीच हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-जेजेपी का सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी सामने नहीं आया है. वहीं इस बीच जेजेपी ने बीजेपी से दो लोकसभा सीटों की डिमांड भी कर दी है.
बीजेपी-जेजेपी में सीट शेयरिंग का खुलासा कब ? : लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में बीजेपी-जेजेपी ने लोकसभा के लिए गठबंधन और सीट शेयरिंग के लिए अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं बीजेपी ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी है लेकिन हरियाणा की 10 सीटों पर किसी भी उम्मीदवार का चेहरा सामने नहीं आया. वहीं जब भी जेजेपी से लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो जेजेपी की ओर से बयान आया कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है और वक्त आने पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सबके सामने आ जाएगा.