हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

JJP ने BJP से मांगी हरियाणा की 2 लोकसभा सीटें, क्या सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बनेगी बात ? - JJP ने BJP से 2 लोकसभा सीटें मांगी

Loksabha Elections 2024 Update : लोकसभा चुनाव की तारीख आने से ऐन पहले हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बीजेपी से दो सीटों की डिमांड कर दी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी 10 में से 8 सीटों पर जेजेपी 2 सीटों पर हरियाणा में चुनाव लड़ने वाली है ?. क्या दोनों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मुहर लग पाएगी ?

Loksabha Elections 2024 Update Haryana JJP Demands 2 Loksabha Seats from Bjp Dushyant Chautala Hindi News
JJP ने BJP से मांगी हरियाणा की 2 लोकसभा सीटें

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 9:07 PM IST

सिरसा :लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का अब कभी भी ऐलान हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है लेकिन अभी तक हरियाणा की एक भी सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान पार्टी ने नहीं किया है. ऐसे में हरियाणा को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. इस बीच हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-जेजेपी का सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी सामने नहीं आया है. वहीं इस बीच जेजेपी ने बीजेपी से दो लोकसभा सीटों की डिमांड भी कर दी है.

बीजेपी-जेजेपी में सीट शेयरिंग का खुलासा कब ? : लोकसभा चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में बीजेपी-जेजेपी ने लोकसभा के लिए गठबंधन और सीट शेयरिंग के लिए अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं बीजेपी ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी है लेकिन हरियाणा की 10 सीटों पर किसी भी उम्मीदवार का चेहरा सामने नहीं आया. वहीं जब भी जेजेपी से लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो जेजेपी की ओर से बयान आया कि लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है और वक्त आने पर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सबके सामने आ जाएगा.

जेजेपी ने की दो सीटों की डिमांड :लेकिन लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही जननायक जनता पार्टी(JJP) ने बीजेपी से हरियाणा की दो लोकसभा सीटों की डिमांड कर दी है. इनमें हिसार लोकसभा सीट और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट शामिल है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बयान देते हुए कहा है कि "हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पार्टी की प्राथमिकता है लेकिन सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने की जेजेपी की तैयारी है. जेजेपी एनडीए का हिस्सा है और दो दौर की बैठक भी चुनाव को लेकर हो चुकी है". कुल मिलाकर देखा जाए तो हरियाणा में इस वक्त बीजेपी-जेजेपी की मिलीजुली सरकार है लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए अब तक फॉर्मूला सेट नहीं हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि क्या जेजेपी की डिमांड के मुताबिक बीजेपी उसे ये सीटें देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें :बीजेपी-जेजेपी बने पक्के यार, हरियाणा में बना दी भ्रष्टाचार की सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details