भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) निकुंज बिहारी धल ने बुधवार को कहा कि 13 मई को राज्य की चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में 75.68 प्रतिशत मतदान हुआ. सीईओ ने कहा कि डाक से वोट मिलने के बाद मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है.
सीईओ ने कहा, 'सबसे ज्यादा 82.16 प्रतिशत मतदान नबरंगपुर लोकसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया. नबरंगपुर के बाद कालाहांडी (77.90 प्रतिशत), कोरापुट (77.53 प्रतिशत) और बेरहामपुर (65.41 प्रतिशत) हैं'. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. सीईओ की जानकारी के मुताबिक, 2019 के आम चुनाव के पहले चरण में पोस्टल बैलेट समेत करीब 74 फीसदी वोटिंग हुई. इस बार पोस्टल बैलेट को छोड़कर करीब 76 फीसदी वोटिंग हुई है. यदि डाक मतपत्र जोड़ दिए जाएं तो यह संख्या और भी बढ़ जाएगी. सेवा मतदाताओं के डाक मतपत्र सीधे मतगणना हॉल में आएंगे. होम वोटिंग पोस्टल बैलेट के जरिए की गई है.
2019 के आम चुनाव में बेरहामपुर संसदीय क्षेत्र में 65.09 प्रतिशत, कोरापुट में 75.34 प्रतिशत, नबरंगपुर में 79.57 प्रतिशत और कालाहांडी में 76.41 प्रतिशत मतदान हुआ. 2024 के आम चुनाव में बरहमपुर संसदीय क्षेत्र में 65.41 फीसदी, कालाहांडी में 77.90 फीसदी, कोरपुट में 77.53 फीसदी और नबरंगपुर में 82.16 फीसदी वोटिंग हुई. सभी 4 संसदीय क्षेत्रों में 2019 की तुलना में 2024 में मतदान दर में वृद्धि हुई है.
इसी तरह इन चारों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान बढ़ोतरी हुई है. नबरंगपुर, दाबूगांव, कोटपाड़ विधानसभा क्षेत्रों में 85 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. बरहामपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.59 फीसदी मतदान हुआ. ब्रह्मपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुर विधानसभा में 55.59 प्रतिशत, छत्रपुर में 65.98 प्रतिशत, चिकटी में 65.0 प्रतिशत, दिगपहांडी में 65.73 प्रतिशत, गोपालपुर में 63.41 प्रतिशत, मोहना में 73.36 प्रतिशत और परलाखेमुंडी में 68.09 प्रतिशत मतदान हुआ.