नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. वहीं, सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट भी कट सकते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी चीफ जेपी नड्डा को एक लेटर लिखा है.
इस लेटर में उन्होंने नड्डा से मांग की है कि चुनावी दायित्वों से मुक्त किया जाए. शनिवार को ट्ववीट करके उन्होंने लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कार्यक्रमों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. ताकि मैं देश और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर फोकस कर सकूं.