Key Candidates in Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज शुक्रवार 26 अप्रैल को कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पिछले साल मई में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में फिर से कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. इस बार सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जेडीएस गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. 14 सीटों पर 21 महिलाओं समेत कुल 247 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा 11 सीट और उसकी सहयोगी पार्टी जेडीएस तीन सीटों- हासन, मांड्या और कोलार पर चुनाव लड़ रही हैं.
इन तीन सीटों के अलावा उडुपी-चिकमंगलूर, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण और चिक्कबल्लापुर में वोटिंग होगी. चिक्काबल्लापुर में सबसे अधिक 29 उम्मीदवार हैं, जबकि बेंगलुरु मध्य में 24 और दक्षिण कन्नड़ में सबसे कम नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं.
2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 14 में 11 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबिक मांड्या में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ था. कांग्रेस और जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव 2023 में भारी जीत के बाद कांग्रेस इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदवार कर रही है. दक्षिण भारत में भाजपा के लिए भी कर्नाटक काफी अहम है. पार्टी अच्छे चुनाव परिणाम को लेकर आशान्वित है.