कुरुक्षेत्र: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी. वहीं, शनिवार (16 मार्च) को ही इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD इनेलो) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सबसे पहले इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के द्वारा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से अभय चौटाला को उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की गई है. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के द्वारा भी हरियाणा में सबसे पहले कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट की घोषणा की गई थी, जहां से आम आदमी पार्टी के द्वारा डॉक्टर सुशील गुप्ता को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में उतारा गया है. 2 पार्टियों के बड़े दिग्गज नेताओं को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर उतरने से यह सीट हॉट सीट बनती हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है.
कुरुक्षेत्र लोक सभा सीट पर रोचक हुआ चुनाव: इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के दौरान जब उनके उम्मीदवार सुशील गुप्ता का नाम घोषित किया गया था, तब से ही भारतीय जनता पार्टी की कुरुक्षेत्र लोकसभा को लेकर मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. अब इनेलो ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए अभय चौटाला के नाम की घोषणा कर दी. इसके बाद से ही कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक रहने की संभावना बनती जा रही है. दोनों पार्टी के द्वारा यहां पर पूरा दमखम दिखाया जा रहा है, ताकि वह कुरुक्षेत्र लोक सभा से जीत हासिल कर सके.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट हरियाणा में तय करेगी आम आदमी पार्टी का भविष्य: इंडिया गठबंधन के चलते आम आदमी पार्टी के द्वारा हरियाणा में एक लोकसभा की सीट मांगी गई थी, जिसके चलते उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा को चुना था और यहां पर उन्होंने अपने उम्मीदवार को भी उतार दिया है. अगर पंजाब चुनाव की बात करें तो वहां पर आम आदमी पार्टी का पहली बार केवल एक ही सांसद बना था, अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसे देखते हुए हरियाणा में आम आदमी पार्टी का भविष्य कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट तय करेगी.
कुरुक्षेत्र में दांव में AAP का भविष्य: अगर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी जीतती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर आम आदमी कुछ हद तक सफलता हासिल कर सकती है. अगर यहां से उनके उम्मीदवार सुशील गुप्ता हार जाते हैं तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसलिए यहां पर आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर जाकर काम कर रही है और वोट जुटा रही है. सुशील गुप्ता के लिए लोगों से वोट की अपील करने के लिए खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान भी कुरुक्षेत्र में आ चुके हैं.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी का मंथन जारी: आम आदमी पार्टी के द्वारा अग्रवाल समाज से उम्मीदवार उतारने के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. अब उनके सामने एक और बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई है क्योंकि अब इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र लोकसभा में जाट समुदाय की सबसे ज्यादा वोट है तो वही अग्रवाल समाज का भी कुरुक्षेत्र लोकसभा में अच्छा वोट बैंक है.