छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha election 2024

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के प्रचार को लेकर दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है. यूपी के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर घोटालों को लेकर प्रहार किया. उनके निशाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम नेता रहें. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार की कमान छत्तीसगढ़ में संभाली. उन्होंने बालोद, राजनांदगांव में सभाएं की और मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप लगा दिया.

YOGI ADITYANATH ATTACKS CONGRESS
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 10:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के रण में योगी का कांग्रेस पर हमला
प्रियंका गांधी का बीजेपी पर आरोप

राजनांदगांव/कोरबा/ बालोद/ बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावका पहला चरण खत्म हो चुका है. अब लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे फेज के लिए फाइट तेज हो चुकी है. रविवार को छत्तीसगढ़ के दंगल में चुनावी तापमान बढ़ा रहा. प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव, बालोद और मोहड़ गांव में चुनावी रैली में हिस्सा लिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर में चुनावी सभा का तापमान बढ़ाया. योगी ने कांग्रेस को घाटालों पर घेरा और कहा कि कांग्रेस घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद का पर्याय बन चुकी है. जबकि प्रियंका गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप लगा दिया.

कवर्धा में गरजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित किया. योगी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद का पर्याय है. इसके साथ ही अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामलला की स्थापना के लिए 500 वर्षों का इंतजार पीएम मोदी के कारण समाप्त हुआ.

कांग्रेस पर योगी का अटैक

"कांग्रेस घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद का पर्याय है. जिस उम्र में युवाओं के हाथ में एक टैबलेट और एक अच्छी किताब होनी चाहिए और उनमें दुनिया को आगे ले जाने का जज्बा होना चाहिए. उस उम्र में कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में पिस्तौल थमा दी. उन युवाओं को कांग्रेस ने नक्सलवाद और आतंकवाद के नाम पर देश के खिलाफ लड़ने के लिए उकसाया. क्या कांग्रेस लोगों को मुफ्त राशन दे सकती थी, राम मंदिर बना सकती थी, नक्सलवाद की समस्या कम कर सकती थी और बेटियों और व्यापारियों को सुरक्षा दे सकती थी. कांग्रेस समस्या का पर्याय है, वह समस्या देती है जबकि भाजपा समाधान का नाम है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है, जो राज्य में पिछली सरकार के दौरान कथित तौर पर कई घोटालों में शामिल थे. इसलिए आप लोग राजनांदगांव सीट पर बीजेपी के संतोष पांडे को वोट दें इसकी अपील करता हूं": योगी आदित्यनाथ, यूपी के सीएम

कोरबा में योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर अटैक: कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के लिए प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस दौरान देश में नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था. तो वहीं मोदी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद को कम करने में सफल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जहां 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूख से लड़ रहे हैं.

"कांग्रेस ने युवाओं के हाथ में हथियार थमाने का काम किया": योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के हाथ में पिस्तौल थमाने का काम किया.

"नक्सलवाद के साथ कांग्रेस की आंतरिक समझ है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. युवाओं के हाथों में टैब होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस सरकारों ने उन्हें पिस्तौल थमा दी. उन्होंने युवाओं को समाज की मुख्यधारा से हटाने का नापाक प्रयास किया. कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खेलती है और समाज को बांटने का काम करती है. जब कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता कुछ नहीं कर सकते तो वो पीएम मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं. लेकिन मोदीजी के लिए पूरा देश एक परिवार है. वह 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करने के लिए काम करते हैं.कांग्रेस की सरकार में लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करते थे, महिलाएं और बिजनेसमैन असुरक्षित थे और आतंकवादी देश में प्रवेश करने के बाद नियमित हमले करते थे": योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

योगी ने बताई मोदी सरकार की ताकत

पाकिस्तान के सारे पैंतरे हुए खत्म: योगी आदित्यनाथ ने कोरबा और बिलासपुर में कहा कि "मोदी सरकार के आने के बाद से पाकिस्तान की हिम्मत घटी है. अब स्थिति ऐसी है कि अगर भारत में कोई पटाखा भी छूट जाए, तो पाकिस्तान तुरंत सफाई दे देता है कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि, पाकिस्तान जानता है कि यह नया भारत है और अगर गड़बड़ करेंगे तो भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक कर देगी. 10 सालों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है."

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के लिए वोट मांगे. प्रियंका गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पर संविधान को बदलने का आरोप लगा दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संविधान बदलना चाहती है, लोगों के अधिकारों में कटौती करना चाहती है. राजनांदगांव में भी प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. सबसे बड़ा आरोप संविधान को लेकर था.

संविधान के बहाने बीजेपी पर हमला

"संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है, आरक्षण दिया है, आदिवासी संस्कृति की सुरक्षा सुनिश्चित की है और दलितों के विकास को सुविधाजनक बनाया है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस संविधान को बदलना चाहती है और लोगों के अधिकारों में कटौती करना चाहती है. संविधान में कोई भी बदलाव हर किसी को प्रभावित करेगा और लोग सम्मानजनक जीवन नहीं जी पाएंगे क्योंकि उनके अधिकार खत्म हो जाएंगे, जिसमें सवाल पूछने का अधिकार भी शामिल है. भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है": प्रियंका गांधी, कांग्रेस की महासचिव

प्रियंका गांधी ने दिखावे की राजनीति का बीजेपी पर लगाया आरोप: प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर दिखावे की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "दिखावे की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है और यह देश में चलन बन गया है. आज, जब कोई नेता पूजा करता है, तो एक कैमरा होना चाहिए और इसे टेलीविजन पर देखा जाना चाहिए, दिखावा होना ही चाहिए. राजनीति में धर्म का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारी परंपरा नहीं रही है.धर्म का मतलब सत्य और सेवा है और यदि कोई नेता मंच से झूठे वादे करता है तो वह न तो धार्मिक है और न ही सत्य के मार्ग पर है". प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केवल पीएम मोदी के कुछ उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है. अगर यह आपके (नागरिकों) के लिए काम कर रही होती, तो आपकी समस्याएं धीरे-धीरे हल हो जाती. मोदीजी की सरकार 10 साल से सत्ता में है. क्या आपकी जिंदगी बदल गई."

प्रियंका गांधी का पीएम पर अटैक

प्रियंका गांधी ने दावा किया कि बीजेपी वाले कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के शक्तिशाली नेता बन गए हैं. लेकिन अगर ऐसा है तो उन्होंने बेरोजगारी कम क्यों नहीं की है. अब तक महंगाई क्यों कंट्रोल में नहीं आया है. प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज के माफ करने का आरोप लगाया है.

राजनांदगांव लोकसभा के रण में योगी आदित्यनाथ, कहा- "गोबर-शराब घोटाला कर यहां से चुनाव लड़ रहे भूपेश"

''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी

पीएम मोदी के दौरे पर सरगुजा में विवाद: गांधी स्टेडियम में बन रहा हेलीपैड, सिंहदेव ने कहा- "राजनैतिक कार्यक्रम के लिए बर्बाद ना करें मैदान"

Last Updated : Apr 21, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details