राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की आज फलोदी में चुनावी जनसभा, गहलोत, डोटासरा और रंधावा भी होंगे शामिल - RAHUL GANDHI IN RAJASTHAN - RAHUL GANDHI IN RAJASTHAN

Lok Sabha Election 2024 : जोधपुर के फलोदी में राहुल गांधी कांग्रेस के उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 8:13 AM IST

जोधपुर.प्रदेश की हॉट सीटों में से एक जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा के पक्ष में फलोदी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभा करेंगे. मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में होने वाली जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे. मारवाड़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता की यह पहली सभा है. राहुल गांधी यहां करीब तीन बजे पहुंचेंगे. सभा में पूरे संसदीय क्षेत्र से लोग शामिल होंगे. इनमें खास तौर से पोकरण, फलोदी, लोहावट शेरगढ़ से भीड़ जुटने की उम्मीद है. इसको लेकर बुधवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी महेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष हीरालाल मेघवाल, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद व पूर्व विधायक किसना राम विश्नोई, प्रकाश छंगाणी, महेश व्यास सहित अन्य नेता फलोदी स्टेडियम पहुंचे.

पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी आज आएंगे राजस्थान, अनूपगढ़ और बीकानेर में भरेंगे हुंकार - RAHUL GANDHI RALLY

प्रियंका गांधी आयेगी जालोर : जालोर- सिरोही लोकसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी जनसभा करेगी. संभवत: यह जनसभा 14 अप्रैल को हो सकती है. प्रियंका के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जालोर सिरोही सीट पर कांग्रेस लगातार 4 लोकसभा के चुनाव हार चुकी है. लंबे अंतराल के बाद यहां फिर से नए चेहरे के रूप में वैभव गहलोत को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. बता दें कि 1999 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बूटा सिंह ने यहां से चुनाव जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details