श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को चौथे चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुचारू मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अच्छी बात है कि इस बार अलगाववादी समूहों की ओर से चुनाव बहिष्कार का आह्वान नहीं किया गया है. श्रीनगर सीट पर 24 उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच बताया जा रहा है. एनसी ने आगा रूहुल्लाह मेहदी और पीडीपी ने वहीद पारा को मैदान में उतारा है, जबकि जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अशरफ मीर पर दांव लगाया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पीके पोले ने रविवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां विधानसभा क्षेत्र से लेकर मध्य कश्मीर में कागन निर्वाचन क्षेत्र तक फैले श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 17,47,810 मतदाता हैं. इस संसदीय सीट में 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. कुल मतदाताओं में से 8,75,938 पुरुष और 8,71,808 महिला मतदाता हैं. वहीं 64 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. सीईओ पोले ने कहा कि चौथे चरण में श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल और शोपियां के पांच जिलों में 2,135 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारियों सहित चुनाव कर्मचारी तैनात रहेंगे और रिजर्व सहित कुल 85,00 से अधिक मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. वहीं, कश्मीर संभाग के प्रवासी मतदाताओं के लिए 26 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 21 मतदान केंद्र जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में बनाया गया है.