दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे पीएम मोदी, किसानों ने किया विरोध का ऐलान, गुजरात पुलिस की 7 कंपनियां पहुंची प्रदेश - PM Modi Punjab Campaign - PM MODI PUNJAB CAMPAIGN

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई को पटियाला से अपने पंजाब अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. वह पटियाला के बाद, गुरदासपुर और जालंधर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर, अब तक कुल 7 कंपनियां पंजाब पहुंच चुकी हैं, जिसे विभिन्न जिलों में तैनात की गई है. वहीं, किसानों ने पीएम मोदी की रैलियों के विरोध का ऐलान कर दिया है.

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (IANS File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 7:56 PM IST

जालंधर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आ रहे हैं. पीएम मोदी 23 मई और 24 मई को भाजपा के लिए तीन लोकसभा प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा के राज्य महासचिव राकेश राठौड़ ने रविवार को कहा कि पीएम 23 मई को पटियाला में और 24 मई को गुरदासपुर और जालंधर में दो अन्य सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके तहत प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जालंधर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है.

जालंधर में अलर्ट जारी: प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मोदी के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जिले में सुरक्षा पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है. पीएम के दौरे को देखते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधीन काम करने के लिए हथियारबंद गुजरात पुलिस की दो कंपनियां रविवार को ट्रेन से सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचीं. जालंधर पहुंची दोनों कंपनियां राजस्थान, गुजरात और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग चरणों के चुनाव के बाद पंजाब आई हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली की पूरी निगरानी गुजरात पुलिस के हाथ में होगी. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के लिए दूसरे राज्यों से पुलिस की कंपनियां पंजाब आ रही हैं.

सात कंपनियां पहुंची पंजाब: सुरक्षा के अन्तर्गत 19 मई को आधुनिक हथियारों से लैस भारी फोर्स जालंधर पहुंची थीं. उक्त कंपनियां दूसरे राज्यों में चुनाव कराने के बाद रविवार को पंजाब आई हैं. उम्मीद है कि वह 4 जून के बाद वापस चली जाएंगी. अधिकारिक जानकारों ने बताया कि अब तक कुल 7 कंपनियां पंजाब पहुंच चुकी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.

किसानों का किया विरोध का फैसला:किसान संगठनों ने पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 मई को जगराओं में होने वाली अपनी रैली के संबंध में अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए पटियाला में एक बैठक बुलाई है. पीएम मोदी की पहली रैली पटियाला में होने जा रही है और किसान इसका पुरजोर विरोध करने की तैयारी में हैं. किसान लगातार पीएम मोदी और बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में हैं.

अब वे ऐसे समय में पीएम मोदी की रैलियों का विरोध करने जा रहे हैं, जब लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है. इससे पहले एक बड़ी सुरक्षा चूक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था. पीएम हुसैनीवाला जाते समय प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह द्वारा राजमार्ग को अवरुद्ध करने के कारण लगभग 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे.

ऐसा घटनाक्रम दोबारा ना हो, इस करके सुरक्षा एजंसियां पहले से एलर्ट पर है, इंतजाम कड़े किए जा रहे है. पंजाब में 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा और नतीजे 4 जून को आएंगे.

पढ़ें:ब्रिटेन में PM मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा, थिंक टैंक फाउंडर ने BJP को लेकर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details