नई दिल्ली:पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अचानक बीमार पड़ गए हैं. इस कारण उनका सतना (मध्य प्रदेश) और रांची (झारखंड) दौरा रद्द हो गया है. राहुल गांधी आज सतना और रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होने वाले थे. कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी आज सतना और रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. राहुल गांधी अचानक बीमार हो गए हैं. फिलहाल वह नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी राहुल गांधी का सतना रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से सतना जाने के लिए अनुरोध किया. मध्य प्रदेश की जनता के प्रति गहरा सम्मान भाव रखने वाले खड़गे ने तुरंत सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में होने वाली रैली में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली. राहुल गांधी बहुत जल्द नए कार्यक्रमों के जरिये राज्य की जनता से रूबरू होंगे.
दोपहर बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सतना में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से उन्हें वोट देकर संसद पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हम लोगों को रोजगार देंगे. देशभर में कांग्रेस की पांच गारंटी लागू करेंगे.
ये भी पढ़ें-महावीर जयंती पर पीएम मोदी ने कहा, भारत संपूर्ण मानवता के लिए सोचता है