नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रचार करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और लोगों से वोट मांगेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में न्याय संकल्प सभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी गुजरात के भावनगर और भरूच में रोड शो करेंगी.
गुजरात में पीएम मोदी की सार्वजनिक बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के आनंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वह सबसे पहले सुबह 11 बजे आनंद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम दोपहर 1 बजे सुरेंद्रनगर और फिर जूनागढ़ में तीसरी बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह जामनगर जाएंगे और बैठक को संबोधित करेंगे.
यूपी में सभा करेंगे अमित शाह
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में तीन सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बरेली के रामलीला मैदान में और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट बदायूं स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में लोगों को संबोधित करेंग. उसके बाद वह सीतापुर में लहरपुर में भी एक सभा को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ भी करेंगे प्रचार
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में तीन सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.जानकारी के मुताबिक वह बिहार के अररिया और फिर मुजफ्फरपुर में लोगों को एड्रेस करेंगे. इसके बाद वह मध्य प्रदेश के विदिशा और सिरोंज में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और फिर गुजरात के मेहसाणा जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रोड शो करेंगे, उसके बाद दोपहर 1 बजे एटा में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. इसके बाद वह फिरोजाबाद में पब्लिक मीटिंग करेंगे.
प्रियंका गांधी की 'न्याय संकल्प सभा'
इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित करेंगी. वह सबसे पहले दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे मध्य प्रदेश के मुरैना में भी सार्वजनिक बैठक करेंगी.
सुनीता केजरीवाल करेंगे रोड शो
जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दोपहर 12:30 बजे गुजरात के भावनगर में रोड शो करेंगी. वह गुजरात के भरूच जिले में भी रोड शो करेंगी.
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हावेरी और हैदराबाद में किया विशाल रोड शो - Amit Shah Road Show In Haveri