बाड़मेर में कंगना रानौत और खली ने किया रोड शो. बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. 26 अपैल को प्रदेश की 13 सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चुनाव करेंगे, जिसका रिजल्ट 4 जून को आएगा. चुनाव प्रचार बंद होने से पहले सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया. चुनावी मैदान में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए हर पैंतरा आजमाया.
प्रदेश की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर में त्रिकोणीय मुकाबले के चलते सभी दलों ने यहां पर एड़ी चोटी की जोर लगा दिया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक इस सीट पर चुनावी योद्धा जीत की रणनीति बनाते रहे. इसी कड़ी में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में अभिनेत्री कंगना रानौत और भाजपा नेता दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने रोड शो किया. इस रोड शो में ज्योति मिर्धा, विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, अशोक गोदारा समेत कई भाजपा नेता मौजूद है.
इसे भी पढ़ें-इस सीट पर भाजपा जीती, तो भारत में फूटेंगे पटाखे, नहीं तो पाकिस्तान में: कैलाश चौधरी - Lok Sabha Election 2024
दाल बाटी चूरमा, मोदी हैं सूरमा :रोड शो के दैरान कंगना रानौत ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी पक्ष में समर्थन मांगते हुए कहा कि 'दाल बाटी चूरमा, मोदी हैं सूरमा'. अभिनेत्री कंगना रानौत और खली की एक झलक देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. अभिनेत्री कंगना रानौत और खली ने दोपहर को शहर के विवेकानंद सर्किल से रोड शो शुरू किया, जो अहिंसा सर्किल स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. इस रोड शो के जरिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अभिनेत्री कंगना रानौत और खली ने वोट मांगे. इस दौरान कैलाश चौधरी के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह देखने को मिला.
त्रिकोणीय मुकाबला : बाड़मेर सीट पर इस बार भाजपा के कैलाश चौधरी दूसरी बार मैदान में है. कांग्रेस ने रालोपा से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शुमार है, ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में आखिरी समय तक पूरी ताकत झोंक दी.