चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. वह इसलिए भी बीजेपी सभी दस उम्मीदवार उतार चुकी है तो वहीं इंडिया गठबंधन के तहत आप ने भी अपना उम्मीदवार बहुत पहले उतार दिया है. वहीं, हरियाणा में दस मैं से नौ सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पाई है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: सोमवार को दिल्ली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी थी जो किसी वजह से नहीं हो सकी. वहीं, एक या दो दिनों में यह बैठक फिर हो सकती है. सूत्रों की मानें तो 3 अप्रैल को राहुल गांधी वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद 4 अप्रैल को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक के बाद पार्टी हरियाणा की सभी 9 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है. हालांकि, उससे पहले हरियाणा को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है.
ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सियासी समीकरणों और बीजेपी के उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए दिग्गज और जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी में है, जिसमें हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा को पार्टी अंबाला या सिरसा से चुनावी मैदान में उतरेगी. हालांकि उनकी अंबाला से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है.
भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारने की तैयारी!: वहीं, चर्चा यह भी है कि रोहतक सीट पर दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शायद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, दीपेंद्र हुड्डा अगर लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट का नुकसान होगा. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मजबूती के साथ हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है और उसका अभी फोकस भी यही है. इसलिए पार्टी दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतार कर राज्यसभा सीट का नुकसान उठाने को भी तैयार है.