हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए कब तक करना पड़ेगा इंतजार? - Haryana Congress candidates - HARYANA CONGRESS CANDIDATES

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. कई राज्यों में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान है. वहीं, हरियाणा कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. दूसरी ओर बीजेपी सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को उतार चुकी है. आखिर हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए कब तक इंतजार करना पड़ेगा.

Haryana Congress candidates for Lok Sabha elections
हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 2, 2024, 7:21 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. वह इसलिए भी बीजेपी सभी दस उम्मीदवार उतार चुकी है तो वहीं इंडिया गठबंधन के तहत आप ने भी अपना उम्मीदवार बहुत पहले उतार दिया है. वहीं, हरियाणा में दस मैं से नौ सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पाई है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: सोमवार को दिल्ली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी थी जो किसी वजह से नहीं हो सकी. वहीं, एक या दो दिनों में यह बैठक फिर हो सकती है. सूत्रों की मानें तो 3 अप्रैल को राहुल गांधी वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद 4 अप्रैल को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक के बाद पार्टी हरियाणा की सभी 9 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है. हालांकि, उससे पहले हरियाणा को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है.

ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सियासी समीकरणों और बीजेपी के उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए दिग्गज और जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी में है, जिसमें हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा को पार्टी अंबाला या सिरसा से चुनावी मैदान में उतरेगी. हालांकि उनकी अंबाला से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है.

भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारने की तैयारी!: वहीं, चर्चा यह भी है कि रोहतक सीट पर दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शायद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि, दीपेंद्र हुड्डा अगर लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट का नुकसान होगा. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मजबूती के साथ हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है और उसका अभी फोकस भी यही है. इसलिए पार्टी दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतार कर राज्यसभा सीट का नुकसान उठाने को भी तैयार है.

इन सीटों पर चर्चा में हैं ये नाम: वहीं, भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर पार्टी की सीनियर नेता किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, इस सीट पर राव दान सिंह का नाम भी चल रहा है, लेकिन श्रुति चौधरी इस सीट पर मुख्य दावेदार मानी जा रही हैं. वहीं, पार्टी गुरुग्राम सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव पर दाव खेल सकती है. हालांकि यहां पर भी राव दान सिंह को दावेदार माना जा रहा है. हालांकि अगर कैप्टन अजय यादव अगर चुनाव लड़ने को तैयार हुए तो पार्टी उन्हें प्राथमिकता दे सकती है.

कब आएगी हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट?: वहीं, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए बृजेंद्र सिंह को पार्टी हिसार या सोनीपत सीट से लोकसभा के दंगल में उतर सकती है. हालांकि हिसार सीट पर जयप्रकाश जेपी का नाम भी चर्चा में है. वहीं, सिरसा सीट पर कुमारी सैलजा के साथ ही चरणजीत रोड़ी के नाम की भी चर्चा है. फरीदाबाद सीट पर पार्टी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रहे कुलदीप शर्मा के बेटे पंडित चाणक्य शर्मा को मैदान में उतार सकती है, लेकिन अभी कांग्रेस की हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची के लिए 4 अप्रैल तक तो इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, किसने पूछे सबसे अधिक सवाल, सांसद निधि खर्च करने में कौन टॉप कौन फिसड्डी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details